समस्तीपुर, नवम्बर 18 -- सिंघिया। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन एवं लोहिया स्वच्छता बिहार योजना प्रखंड क्षेत्र में फेल होती दिखाई दे रही है। प्रखंड के सभी 14 पंचायतों में लाखों की लागत से बना अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई (डब्लूपीयू) दम तोड़ रही है। जिस उद्देश्य से लाखों खर्च कर सभी पंचायतों में इस प्रसंस्करण इकाई को बनाया गया था,वह पूरा होता नहीं दिख रहा है। प्रखंड के विष्णुपुर डीहा पंचायत स्थित डब्ल्यूपीओ से प्रारंभ में कुछ खाद निर्माण करके खानापूरी की गई। जिसके बाद से एक भी डब्ल्यूपीओ से खाद(कम्पोस्ट) नहीं बन रहे। प्रखंड कई डब्ल्यूपीओ में क्षमता से अधिक कचरा जमा हो जाने के कारण इसके ईद-गिर्द समेत कई पंचायतों में सफाई कर्मी डब्ल्यूपीओ तक कचरा नहीं पहुंचाकर इधर उधर फेक दे रहे हैं। वहीं पंचायतों में नियुक्त स्वच्छता कर्मियों को मा...