कटिहार, दिसम्बर 8 -- मनसाही, एक संवाददाता मोहनपुर पंचायत के कचरा प्रोसेसिंग इकाई(डब्ल्यूपीयू) में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद डब्लूपीयू में आग लगा दी। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। घटना की जानकारी देते हुए स्वच्छता पर्यवेक्षक सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि दरवाजे को तोड़कर अज्ञात चोरों ने प्रोसेसिंग इकाई में रखा 6540 रूपये चुरा लिया। वही प्रोसेसिंग इकाई के अलग-अलग खटाल में रखें प्लास्टिक कार्टून, कचरा ढोने में उपयोग होने वाले ठेले, डस्टबिन तथा इकाई के ऑफिस में रखा कागजात जला दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद रविवार को बीडीओ सुमन कुमारी एवं अन्य पदाधिकारी ने घटनास्थल की जांच की और वरीय पदाधिकारी को इसकी सूचना देते हुए आवश्यक कार्रवाई की बात कही। इस मामले में स्वच्छत...