औरंगाबाद, जून 17 -- दाउदनगर प्रखंड के गोरडीहा पंचायत अंतर्गत झौरी बिगहा गांव में वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट के निर्माण को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। ग्रामीणों ने निर्माण स्थल के चयन का विरोध करते हुए कार्य पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा एक आवेदन औरंगाबाद डीएम को भेजा गया है। ग्रामीणों का कहना है कि डब्ल्यूपीयू का निर्माण खाता संख्या 260 और प्लॉट संख्या 2568 पर कराया जा रहा है, जो हसपुरा-दाउदनगर पथ के किनारे स्थित है। यह भूमि आम गैरमजरूआ श्रेणी की है जिस पर एक धार्मिक स्थल, सार्वजनिक रास्ता और एक पुराना तालाब भी स्थित है। ग्रामीणों ने कहा कि इस निर्माण कार्य से तालाब का पर्यावरणीय संतुलन बिगड़ रहा है और धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुंच रही है। आरोप लगाया कि मुखिया पति नागेंद्र यादव द्वारा उक्त स्थल पर निजी हित ...