मधुबनी, मार्च 1 -- बाबूबरही। तेघरा पंचायत की डब्ल्यूपीयू वाली जमीन की जिले के अधिकारियों ने शुक्रवार को जांच की। अंचल के अन्य अधिकारियों के साथ सीओ लीलावती कुमारी और जिले के अधिकारियों ने हाईकोर्ट में दर्ज मामले के विषय वस्तु को प्लॉट पर देखा। बरैल गांव के बतहू दास कैसे सरकार की जमीन को निजी बता रहे हैं। आपत्ति को खारिज करने के लिए अंचल ऑफिस स्तर से हर साक्ष्यों को जुटाई जा रही है। जिले के अधिकारियों की रिपोर्ट हाईकोर्ट में जमा होगी। फिर नया कोई आदेश आगे जारी होगी। हर घर को स्वच्छ रखने के लिए पंचायत की डब्लूपीयू - ठोस एवं तरल कचरे को रिफायन करने का काम करती है। उसका असर है जो हर घर से शुल्क वसूल तेज कर दी है। डब्लूपीयू इकाई की तीन कट्ठा का रकवा निजी नहीं, सरकार की जमीन है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...