कानपुर, दिसम्बर 29 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। वूमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) का आगाज 9 जनवरी से हो रहा है। इस लीग में वैसे तो कानपुर की कोई महिला खिलाड़ी शामिल नहीं है लेकिन शहर की मध्यम गति की युवा गेंदबाज गरिमा यादव को गुजरात जायंट्स ने बतौर नेट गेंदबाज के रूप में अपने दल में शामिल किया है। गरिमा शहर में कोच मोइनुद्दीन सिद्दीकी से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। उनके चयन होने पर केसीए (कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन) चेयरमैन डॉ. संजय कपूर, अध्यक्ष एसएन सिंह, सचिव कौशल कुमार सिंह ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...