नोएडा, अप्रैल 13 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। डब्ल्यूटीसी बिल्डर की परियोजनाओं में फंसे खरीदारों ने रविवार को ग्रेटर नोएडा के सेक्टर टेकजोन स्थित निर्माणाधीन साइट पर बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया। लंबे इंतजार के बाद भी फ्लैट व दुकान पर कब्जा न मिलने से रोष है। विरोध प्रदर्शन में आरोपी बिल्डर की सभी रियोजनाओं से प्रभावित खरीदार शामिल हुए। मामले की शिकायत यूपी रेरा में भी की गई है। बिल्डर के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई चल रही है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत डब्ल्यूटीसी बिल्डर की परियोजनाओं में फंसे खरीदार रविवार दोपहर सेक्टर टेकजोन स्थित साइट पर पहुंचे और बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान एहतियात के तौर पर पुलिस की तैनाती कर दी गई थी। बता दें कि डब्ल्यूटीसी बिल्डर की नोएडा व ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में कई परियो...