फरीदाबाद, अप्रैल 25 -- फरीदाबाद। सेंट्रल थाना की पुलिस ने चर्चित बिल्डर कंपनी डब्ल्यूटीसी के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि बिल्डर ने करीब 14 लोगों से दो करोड़ 42 लाख रुपये लेकर उन्हें प्लॉट नहीं दिए। साथ ही पैसे भी वापस नहीं किए। पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायत कृष्णा विहार सेक्टर 21 निवासी अभिषेक कुमार चौधरी, बृज मोहन, प्रितमोझा, निहारिका दत्ता, नितिन खत्री, सचिन मित्तल, रवि गुप्ता, चन्दन पाण्डेय, महेश अग्रवाल, सपरा शाह मोक्षा शर्मा, हरीश कुमार , राजेश कक्कड़,अन्जू शर्मा व मीनाक्षी सैनी आदि ने दी है। आरोप है कि बिल्डर कंपनी ने प्लॉट बेचने के लिए जमीन की खरीद बिक्री कराने वाले स्थानीय दलालों का सहारा लिया था। साथ ही समाचार पत्र, टीवी चैनल आदि पर प्लॉट को लेक प्रचार-प्रसार किया। साथ ही अपने कागज...