भागलपुर, दिसम्बर 1 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहरी जलापूर्ति योजना के तहत निर्मित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (डब्ल्यूटीपी) से तमाम प्रयासों के बावजूद अबतक जलापूर्ति शुरू नहीं हो पाई है। प्लांट तक पानी पहुंचाने के लिए अस्थायी चैनल बनाया गया था, पर वह सफल नहीं हो पा रहा है। अनिश्चित जलस्तर और प्रवाह की अस्थिरता के कारण प्लांट का संचालन शुरू नहीं हो पा रहा है, जिसके चलते शहर में जलापूर्ति मुमकिन नहीं हो सकी है। मिली जानकारी के अनुसार चैनल के माध्यम से गंगा का पानी एक तालाबनुमा गड्ढे तक लाया जा रहा है। जहां से इस मोटर से पानी का खिंचाव कर ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। पर खिंचाव के दौरान बार बार मोटर पानी छोड़ देता है, जिसकी वजह से प्लांट तक पानी नहीं पहुंच पा रही है। इसको लेकर अब अतिरिक्त मोटर या अन्य विकल्पों की तलाश की जा ...