भागलपुर, अक्टूबर 31 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की 300 करोड़ की महत्वाकांक्षी शहरी जलापूर्ति योजना पर गहरा संकट मंडरा रहा है। परियोजना के तहत तैयार हुआ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (डब्ल्यूटीपी) जल्द ही महज एक मॉडल बनकर रह सकता है, क्योंकि गंगा नदी की धारा उसके वर्तमान इंटेकवेल से दूर होती जा रही है। बता दें कि वर्तमान में डब्ल्यूटीपी में बरारी वाटर वर्क्स के इंटेकवेल से ही पानी लिया जा रहा है और प्लांट में ट्रीटमेंट के बाद इसे जलमीनारों तक पहुंचाया जा रहा है। गंगा का इंटेकवेल से दूर होना बढ़ाएगा किल्लत बुडको की इस परियोजना में वर्तमान में वाटर वर्क्स के इंटेकवेल से पानी की आपूर्ति की जाती है। हालांकि नदी में पानी कम होने और बहाव में बदलाव के कारण एक महीने के भीतर गंगा इंटेकवेल से काफी दूर हो जाएगी। इससे वाटर वर्क...