नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- दिल्ली हाईकोर्ट ने पहलवानों बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट व सत्यव्रत कादियान की याचिका खारिज कर दी है। याचिका में उन्होंने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूएफआई) के दिसंबर 2023 के चुनावों को चुनौती दी थी। सभी याचिकाकर्ता कई तारीखों पर कोर्ट में पेश नहीं हुए। उस समय संजय सिंह तीनों ओलंपियनों के समर्थन वाली उम्मीदवार अनीता श्योराण को हराकर अध्यक्ष बने थे। न्यायमूर्ति मिनी पुष्करणा की पीठ ने कहा कि जब मामले की सुनवाई हुई तो कोई भी याचिकाकर्ता मौजूद नहीं हुआ। पीठ ने कहा कि यह भी दर्ज किया गया कि वे पिछली दो सुनवाई में भी गैरहाजिर रहे हैं। पीठ ने अपने आदेश में कहा कि याचिकाकर्ता मौजूदा मामलों में मुकदमा चलाने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। ऐसे में इस याचिका को आगे बढ़ाने का कोई मतलब नहीं है। दरअसल पहलवानों ने...