हापुड़, अगस्त 1 -- थाना सिंभावली क्षेत्र के बड्डा नहर पुल के चौराहे पर बिहार का अभियुक्त डब्लू यादव एवं एक अन्य अज्ञात से यूपी एसटीएफ नोएडा यूनिट एवं बिहार राज्य पुलिस तथा थाना सिंभावली पुलिस के मध्य मुठभेड़ हो गई थी, जिसमें अभियुक्त डब्लू यादव पुत्र सूर्य नारायण यादव उर्फ सूरज यादव निवासी ज्ञानटोला थाना साहेबपुर कमाल जिला बेगुसराय बिहार की मौत हो गई थी। इस प्रकरण की मजिस्ट्रियल जांच के लिए डीएम ने एसडीएम गढ़मुक्तेश्वर अंकित वर्मा को नामित किया गया। थाना सिंभावली क्षेत्र के बड्डा नहर पुल के चौराहे पर बिहार का अभियुक्त डब्लू यादव एवं एक अन्य अज्ञात से यूपी एसटीएफ नोएडा यूनिट एवं बिहार राज्य पुलिस तथा थाना सिंभावली पुलिस के मध्य मुठभेड़ हो गई थी, जिसमें अभियुक्त डब्लू यादव घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सीएचसी सिखेड़ा लाया गया। सीएचसी सिखेडा से...