हापुड़, जुलाई 30 -- बिहार के मांझी के प्रखंड अध्यक्ष की अपहरण के बाद हत्या कर दहशत कायम कर चुके डब्लू यादव की घेराबंदी करने के लिए सिंभावली पुलिस ने चक्रव्यहू रचा था। जिसमें डब्लू एवं साथी द्वारा स्वचलित हथियारों से दागी गई 8 गोली चार पुलिस कर्मियों की बीपी जैकेट में लगी। बीपी जैकेट न होती तो एक गाली लगने वाला कुख्यात डब्लू कई पुलिसकर्मियों का काल बन सकता था। बिहार में आतंक फैलाने वाला डब्लू यादव दिल्ली-एनसीआर में गैंग बना रहा था। जिसकी सूचना नोएडा एसटीएफ को पटना (बिहार) एसटीएफ द्वारा दी गई थी। जिसके बाद से डब्लू यादव की सुरागकशी में पुलिस जट गई थी। आधुनिकता की दौड़ में सर्विलांस से बदमाशों को पकड़ने वाली नोएडा एसटीएफ ने मुखबिर को लगा दिया था। जिसकी सचूना पुलिस को पूरी तरह सटीक मिल रही थी। मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ और पटना एसटीएफ तथा बिहा...