भागलपुर, नवम्बर 20 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बरारी वाटर वर्क्स परिसर स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (डब्लूटीपी) का इनटेकवेल भूमि अधिग्रहण के पेंच में फंसने की वजह से पानी की किल्लत होने लगी थी। वहीं वाटर वर्क्स के इंटेकवेल से लगातार दूर हो रही गंगा नदी की वजह से वहां से भी डब्लूटीपी की आपूर्ति को बंद कर दिया गया था। इसको लेकर अब डब्लूटीपी ने गंगा नदी में अपना ही अस्थायी मोटर पंप लगा दिया है और उसे चालू कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार हनुमान घाट के पास गंगा नदी के किनारे 150 एचपी का एक मोटर पंप लगाया गया है। जिससे डब्लूटीपी में पानी का इनटेक लिया जा रहा है। डब्लूटीपी संचालकों के अनुसार जरूरत पड़ने पर मोटर पंप की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...