भागलपुर, सितम्बर 15 -- भागलपुर। पूर्णिया में आ रहे प्रधानमंत्री भागलपुर में पीरपैंती थर्मल पॉवर प्लांट परियोजना का शिलान्यास करने के साथ अन्य योजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। भागलपुर शहरी क्षेत्र में बनकर तैयार सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) और बरारी स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (डब्लूटीपी) का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसको लेकर बुडको के पदाधिकारी तैयारी में जुट गए हैं। बुडको के कनीय अभियंता ने बताया कि डब्लूटीपी परियोजना का शिलान्यास और एसटीपी परियोजना का उद्घाटन करेंगे। इसको लेकर विभाग की ओर से दिशा निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...