गोरखपुर, अप्रैल 23 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में चल रहा संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक अभियान में लापरवाही हो रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) की टीम की रिपोर्ट में पांच ब्लॉक के अलावा शहरी क्षेत्र में प्रदर्शन मानक के मुताबिक नहीं मिला है। सोमवार को प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी की समीक्षा में यह सामने आया। प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी राजमणि वर्मा ने संचारी एवं दस्तक अभियान की समीक्षा की। यह अभियान एक अप्रैल से चल रहा है। इस दौरान सीएमओ डॉ. राजेश झा, एडिशनल सीएमओ डॉ. राजेश कुमार, जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह उपस्थित रहे। इस दौरान डब्लूएचओ की रिपोर्ट भी समीक्षा बैठक में पेश की गई। जिसमें पाया गया कि भटहट, गगहा, जंगल कौड़िया, पाली चरगांवा और शहरी क्षेत्र में संचारी रोग और दस्तक अभियान में लापरवाही बरती जा रही है। इस क...