अजमेर, फरवरी 12 -- राजस्थान के अजमेर में एक गजब की घटना हुई। यहां ऐसे हालात बने की जनता ने डब्बा-बाल्टी उठाए और डीजल लूटने दौड़ पड़ी। लोगों में डीजल लूटने की होड़ मच गई। घटना अजमेर के सिविल लाइन थाना इलाके के पास मौजूद हाइवे की बताई जा रही है। यहां डीजल से भरा एक टैंकर पलट गया, तो वहां फैले डीजल को लूटने की लोगों में होड़ मच गई। यह देखते ही लोगों की भीड़ उमड़ी और फिर जैसे-जैसे डीजल फैलने की बात फैली लोगों की भीड़ जुटने लगी। लोग हांथों में केन, डब्बे और बाल्टी लेकर आते दिखाई दिए। लोगों ने फुर्ती में जमीन पर बह रहे डीजल को भरना शुरू कर दिया। तब तक पुलिस ने मोर्चा संभाला और लोगों को वहां से भगाया, लेकिन तब तक काफी तेल जनता ले जा चुकी थी। खबर अपडेट हो रही है.

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...