फरीदाबाद, जून 3 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। डबुआ सब्जी मंडी में प्लास्टिक कचरे से निपटने के लिए रिसाइकिल करने की योजना शुरू होने जा रही है। इस कचरे से प्लास्टिक के बैंच और कूड़ेदान बनाए जाएंगे। हर वर्ष यहां 85 हजार किलो प्लास्टिक कचरे को रिसाइकिल किया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में परनो-रिका इंडिया फाऊंडेशन एवं उसकी सीएसआर सहयोगी द सोशल लैब तथा मार्केट कमेटी फरीदाबाद की साझीदारी में मंगलवार को मार्केट कमेटी कार्यालय में ईको एम्पॉवर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस कार्ययोजना की शुरुआत विधायक सतीश कुमार फागना ने की। इस मौके पर विधायक ने बताया कि सफाई में सबसे पहली जिम्मेदारी स्वयं से आती है और इस प्रकार मंडी तथा शहर को स्वच्छ रखने में आमजन का सहयोग जरूरी है। उन्होंने मंडी के आढ़तियों से एक कूड़ेदान और झाड़ू रखने की अपील ...