फरीदाबाद, जून 25 -- फरीदाबाद। सात युवकों ने डबुआ कॉलोनी में एक फैक्टरी कर्मचारी को घेरकर जमकर पीटा और फिर उसे चाकू घोंपकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद हमलावर फरार हो गए। डबुआ थाना पुलिस ने सोमवार को पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, डबुआ कॉलोनी निवासी 22 वर्षीय साहिल दिल्ली गोविंदपुरी स्थित एक मोबाइल की फैक्टरी में नौकरी करता है। 22 जून की शाम करीब 7:30 बजे वह अपने घर से किसी काम से निकला था। वह हेमू की दुकान पर खड़ा होकर अपने परिचित अमन से बात कर रहा था। इसी दौरान सात युवक वहां आ पहुंचे। उन्होंने साहिल को घेरकर मारपीट करनी शुरू कर दी। इस दौरान हमलावरों में से एक ने चाकू निकाल लिया और उसकी पीठ और हाथ पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू लगने पर साहिल वहां से अपनी जान बचाने के लिए भाग खड़ा हुआ। जब वह अपने घर के नजदी...