फरीदाबाद, अप्रैल 22 -- फरीदाबाद। डबुआ कॉलोनी के अलग-अलग हिस्सों में पिछले एक सप्ताह से पेयजल संकट गहराया हुआ है। इस वजह से लोगों को टैंकर से पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है। नगर निगम अधिकारियों से शिकायत के बावजूद समाधान नहीं हो रहा है। डबुआ कॉलोनी शहर की सबसे बड़ी कॉलोनियों में शुमार है। इस कॉलोनी में पिछले एक सप्ताह से पेयजल संकट गहराया हुआ है। कॉलोनी के बी ब्लॉक में मानव सेवा स्कूल वाली गली में सात दिन से संकट बना हुआ है। इस वजह से लोग न नहा पा रहे हैं न ही घरेलू कार्य कर पा रहे हैं। इसी तरह डबुआ कॉलोनी के ए ब्लॉक में त्यागी मार्केट में मेडिकल स्कूली वाली गली में चार दिन से पेयजल संकट बना हुआ है। यहां तीन-चार दिन में एक घंटे पानी आया है। इस वजह से लोगों को पेयजल के लिए टैंकर पर निर्भर होना पड़ रहा है। यहां के लोगों का कहना है कि पेयजल संकट की...