नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- यूपी में 2027 में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हर राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुटा है। इस बीच गुरुवार को राजधानी लखनऊ में सपाइयों ने अखिलेश यादव की तस्वीर वाली एक नई होर्डिंग लगाई जो बीजेपी के डबल इंजन स्लोगन की काट सरीखी लगती है। इस होडिंग पर अखिलेश यादव ट्रेन के इंजन पर नजर आ रहे हैं। यह होर्डिंग संतकबीरनगर के मेंहदावल क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के नेता जयराम पांडेय ने लगवाई है। होर्डिंग पर संस्कृत में अखिलेश यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी गई हैं। होर्डिंग में ट्रेन के इंजन पर लिखा है-'एक इंजन, मजबूत इंजन।' ट्रेन के डिब्बों पर समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान शुरू की गई योजनाओं के नाम लिखे हैं। यह भी पढ़ें- असली अंधेरा अखिलेश यादव की सोच में, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का हमलाअखिलेश का...