नई दिल्ली, जुलाई 22 -- Dixon Technologies Q1 Results: डिक्सन टेक्नोलॉजीज ने आज मंगलवार को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। जून तिमाही में कंपनी को जबरदस्त मुनाफा हुआ है। पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 100% तक बढ़ गया। जून 2025 को समाप्त पहली तिमाही के लिए 280.02 करोड़ रुपये का समेकित नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 139.70 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में साल-दर-साल (YoY) 100% बढ़ा है।क्या है अन्य डिटेल जून तिमाही में ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की कमाई (EBITDA) 484 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले के 256 करोड़ रुपये से 89% ज़्यादा है। कंपनी का शुद्ध ऋण जून 2025 के अंत तक बढ़कर 214 करोड़ रुपये हो गया, जबकि मार्च 2025 तक यह 62 करोड़ रुपये था। इस तिमाही में डिक्सन का कर-पश्चात लाभ मा...