नई दिल्ली, मई 29 -- Ola Electric Q4 Results: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड ने आज गुरुवार को अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का समेकित घाटा 870 करोड़ रुपये रहा है, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 416 करोड़ रुपये था। कंपनी ने गुरूवार को जारी वित्तीय नतीजों में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसका रेवेन्यू 611 करोड़ रुपये रहा है जो वित्त वर्ष 2023-24 की अंतिम तिमाही के 1508 करोड़ रुपये की तुलना में 59.48 प्रतिशत कम है। कंपनी के शेयर आज 53.24 रुपये पर बंद हुए हैं। इसमें मामूली तेजी थी।कंपनी ने क्या कहा कंपनी ने कहा कि मार्च 2025 में समाप्त वित्त वर्ष में उसका राजस्व 4645 करोड़ रुपये रहा है जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में यह 5,126 करोड़ रुपये रहा था। भाविश अग्रवाल की...