नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- Adani Green Q2 Results: अडानी समूह की कंपनी अडानी ग्रीन ने आज सोमवार को अपने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा साल-दर-साल दोगुना से भी ज्यादा बढ़कर 583 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही के 276 करोड़ रुपये के मुक़ाबले कंपनी का मुनाफा 111% बढ़ा। हालांकि, तिमाही के दौरान कुल आय साल-दर-साल 4% घटकर 3,249 करोड़ रुपये रह गई। बिजली सप्लाई से होने वाला रेवेन्यू (जो कुल आय में महत्वपूर्ण योगदान देता है) साल-दर-साल 20% बढ़कर 2,776 करोड़ रुपये हो गया। इस क्षेत्र से EBITDA साल-दर-साल 19% बढ़कर 2,543 करोड़ रुपये हो गया। इस बीच आज मंगलवार को अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर NSE पर 1.1% गिरकर Rs.1,005 पर बंद हुए। बता दें कि कल बुधवार को कारोबार के दौरान यह शेयर फोकस में र...