नई दिल्ली, जुलाई 17 -- भारत ने गुरुवार को NATO प्रमुख मार्क रूट्टे के उस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई, जिसमें उन्होंने रूस के साथ व्यापारिक संबंध रखने वाले देशों, खासकर भारत, चीन और ब्राज़ील को सेकेंडरी सैंक्शंस की धमकी दी थी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भारत के विदेश मंत्रालय ने 'डबल स्टैंटर्ड' को लेकर सख्त चेतावनी दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जैसवाल ने साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में कहा, "हमने इस विषय पर रिपोर्ट्स देखी हैं और घटनाक्रम पर करीबी नजर रखे हुए हैं। मैं दोहराना चाहता हूं कि हमारे लोगों की ऊर्जा जरूरतों को सुरक्षित करना हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है।" उन्होंने आगे कहा, "हम यह फैसला बाजार में क्या उपलब्ध है और दुनिया में कैसी स्थिति है, इसे देखकर लेते हैं। ऐसे मामलों में हम खास तौर पर डबल स्टैंडर्ड्स से बचने की सलाह देंग...