नई दिल्ली, जनवरी 15 -- Waaree Renewable Technologies Ltd Share: वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (Q3 FY26) में शानदार नतीजे पेश किए हैं। कंपनी का मुनाफा (PAT) साल-दर-साल 124.74% की तेज बढ़त के साथ Rs.120.19 करोड़ पर पहुंच गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह Rs.53.48 करोड़ था। यही नहीं, कंपनी ने अब तक का सबसे ज्यादा तिमाही रेवेन्यू भी दर्ज किया है। Q3 FY26 में वारी रिन्यूएबल का रेवेन्यू Rs.851.06 करोड़ रहा, जो पिछले साल की समान अवधि के Rs.360.35 करोड़ से करीब 136% ज्यादा है। इस दौरान EBITDA Rs.158.80 करोड़ रहा और मार्जिन 18.66% पर बना रहा, जो कंपनी की मजबूत ऑपरेशनल स्थिति को दिखाता है। हालांकि, इन मजबूत नतीजों के बावजूद शेयर बाजार में वारी रिन्यूएबल का शेयर 14 जनवरी को 3.41% गिरकर Rs.972 पर बंद हुआ। अ...