शामली, जुलाई 10 -- शहर के सेंट आरसी कांवेट स्कूल में आयोजित तकनीकी कार्यशाला के द्वितीय दिवस हरिद्वार की तकनीकी फाउंडेशन ऑफ इंडिया के मैनेजर इंजीनियर जगप्रीत की आठ सदस्य टीम ने विद्यार्थियों से सनपैक, स्टीकर, बिग फोम पीस, प्लास्टिक कंटेनर, प्लास्टिक बोतल, रेड-ब्लू प्लास्टिक पाइप आदि के मॉडल बनवाये। बुधवार को इंजीनियर कारण, इंजीनियर सुनील, इंजिनियर विपिन, इंजीनियर आशु, इंजीनियर उमा, इंजीनियर रिया एवं इंजीनियर गार्गी ने कक्षा आठ के विद्यार्थियों को सनपैक, स्टीकर, बिग फोम पीस, प्लास्टिक कंटेनर, प्लास्टिक बोतल, रेड-ब्लू प्लास्टिक पाइप, हार्ड प्लास्टिक स्ट्रॉ, स्मॉल प्लास्टिक पाइप, सीरीज बेरिंग, प्लास्टिक टाई राउंड फोम पीस, डबल साइडेड टेप की सहायता से मानव हृदय का कार्यशील मॉडल बनवाकर मानव शरीर में रक्त संचार की अवधारणा को समझाते हुए कहा कि हृ...