बदायूं, अगस्त 27 -- बदायूं। बुजुर्गों के साथ कामकाज करने वाली महिला मकान-बिल्डिंग की वसीयत कराकर मालिक बन गई। इसके बाद बुजुर्गों की मौत के बाद बैनामा का दावा किया तो मामला एडीएम न्यायालय में पहुंच गया। वर्षों तक न्यायालय में मामला चला और वर्तमान में विचाराधीन है। वसीयत सहित रिकार्ड सील कवर डबल लॉकर में रखवा दिया गया। जिस रजिस्टार ने आपत्ति लगाई थी उसी रजिस्टार ने नियमों को ताक पर रखते हुए बैनामा कर दिया है। पीड़ित पक्ष ने अब बैनामा निरस्त कराने की मांग की है। मंगलवार को शहर के इंदिरा चौक निवासी राजीव शर्मा व इंदौर निवासी प्रवीण शर्मा की ओर से डीएम के साथ उपनिबंधक को शिकायत की गई है। जिसमें कहा कि मामला रजिस्ट्री विभाग का है। शहर के इंदिरा चौक के पास कुछ जमीन और पुरानी बिल्डिंग का मामला है। यहां के निवासी केडी शर्मा हुआ करते थे। केडी शर्मा...