बदायूं, नवम्बर 9 -- हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के प्रश्नपत्र सुरक्षा की दृष्टि से डबल लॉक की अलमारी में रखे जाएंगे। इस संबंध में यूपी बोर्ड की ओर से आदेश जारी कर दिया दिया गया है। यूपी बोर्ड के आदेश के क्रम में जिन कॉलेजों में डबल लॉक की अलमारी नहीं हैं, उन कॉलेजों के लिए डबल लॉक की अलमारी खरीदी जा रही हैं। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी हो चुका है, साथ ही केंद्र निर्धारण की प्रकिया जारी है। इन दिनों सभी कॉलेजों द्वारा यूपी बोर्ड की बेबसाइट पर अपने-अपने कॉलेज से संबंधित आधारभूत सूचनायें अपलोड की जा रही हैं। इन सूचनाओं में यह भी दिखाया जा रहा है कि कॉलेज में डबल लॉक की अलमारी है या नहीं, क्योंकि बोर्ड के निर्देश के क्रम में प्रश्नपत्र सुरक्षित रखने के लिए डबल लॉक की अलमारी होना जरूरी है। जिन कॉल...