देवघर, मई 19 -- देवघर, प्रतिनिधि। साइबर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला जिले के रिखिया थाना क्षेत्र के रामपुर गांव से सामने आया है, जहां एक युवक डबल मुनाफा कमाने के चक्कर में साइबर ठगों के झांसे में आकर 50 हजार रुपये गंवा बैठा। पीड़ित युवक ने रविवार को साइबर थाना पहुंचकर अज्ञात ठग के विरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक को एक अज्ञात व्यक्ति ने सोशल मीडिया और फोन कॉल के माध्यम से संपर्क किया। आरोपी ने खुद को किसी ऑनलाइन निवेश प्लेटफॉर्म से जुड़ा हुआ व्यक्ति बताया और दावा किया कि यदि वह कुछ रुपये एक विशेष सॉफ्टवेयर में निवेश करता है, तो चंद दिनों में उसका पैसा दोगुना हो जाएगा। ठग की बातों में आकर युवक ने बताए गए एक लिंक के जरिए सॉफ्टवेयर पर अपनी आईडी बनाई और 50,000 रुपये उसमें ट्रांसफर ...