लखीसराय, जून 18 -- बिहार को अपराधियों ने डबल मर्डर से दहला दिया है। अब लखीसराय जिले में अपराधियों ने दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया है। यहां अपराधियों ने मुखिया और वार्ड सदस्य प्रतिनिधि की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वलीपुर पंचायत में अपराधियों ने इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि मुखिया चंदन कुमार सिंह और वार्ड सदस्य प्रतिनिधि चंदन कुमार एक श्राद्ध कार्यक्रम से लौट रहे थे। इसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने दोनों को गोली मार दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...