गोरखपुर, नवम्बर 25 -- पादरी बाजार। हिन्दुस्तान संवाद शाहपुर के गीता वाटिका इलाके में सोमवार को डबल मर्डर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के बारे में जो भी सुना वह स्तब्ध था। पुलिस अंदाजा लगा रही है कि ई-रिक्शा खड़ा करने के विवाद में हत्या हुई है, पर स्थानीय लोग मकान के विवाद को भी एक वजह मान रहे हैं। बताया जा रहा कि मां-बेटी मकान नहीं खाली कर रही थीं। वहीं बड़ी बहन से भी मकान का विवाद बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति ने मकान का एग्रीमेंट कराया था। रजिस्ट्री पूरी नहीं हो पा रही थी,जबकि एग्रीमेंट के दौरान उसने 45 लाख रुपये खाते में ट्रांसफर किए थे। इसके अलावा रोजाना गली में ई-रिक्शा व ठेला खड़ा करने लेकर अन्य लोग विवाद करते थे। पुलिस मृतका की बड़ी बहन के आने का इंतजार कर रही है, जिसकी तहरीर पर औपचारिक मुकदमा दर्ज किया जाए...