बस्ती, फरवरी 27 -- बस्ती। कप्तानगंज थानाक्षेत्र के सेंठा गांव के बहुचर्चित डबल मर्डर केस में अब भी दो आरोपी फरार हैं। इनके ऊपर पुलिस स्तर से 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया जा चुका है। कोर्ट से कुर्की की नोटिस जारी होने के बाद भी दोनों आरोपित न्यायालय में हाजिर नहीं हुए। कोर्ट ने प्रकरण में फरार आरोपी कौशलचंद, उसकी पत्नी रंजना के खिलाफ कोर्ट की अवहेलना का केस दर्ज करने के बाद कुर्की की प्रक्रिया पूरी करने का आदेश दिया है। इससे पहले न्यायालय से सीआरपीसी की धारा 82 के तहत कुर्की की नोटिस जारी की गई थी। जिसके तहत 18 जनवरी को पुलिस ने गांव में डुग्गी-मुनादी कराई गई थी। एक महीने की नोटिस अवधि पूरी होने के बाद 20 फरवरी को थाना प्रभारी/विवेचक उपेंद्र मिश्र की तरफ से न्यायालय में धारा 83 के तहत आदेश निर्गत करने के लिए प्रार्थनापत्र प्रस्तुत क...