समस्तीपुर, मई 1 -- समस्तीपुर। मिथिला रेंज की डीआइजी डॉ. स्वप्ना गौतम मेश्राम बुधवार को समस्तीपुर पहुंची। जहां डीआईजी सबसे पहले पुलिस लाइन गयीं। इस दौरान पुलिस लाइन के जवानों के द्वारा उन्हें गार्ड आफ आर्नर दिया गया। इस दौरान उन्होंने पुलिस केंद्र स्थित कार्यालय का जायजा लिया और पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इसके बाद वह समस्तीपुर एसपी कार्यालय में कई लंबित कांडों की समीक्षा कर पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान एसपी अशोक मिश्रा, सदर-1 एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय, दलसिंहसराय एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा, रोसड़ा एसडीपीओ सोनल कुमारी समेत विभिन्न थानों के लंबित कांडों के अनुसंधानकर्ताओं के साथ बैठक की। उन्होंने कल्याणपुर, विद्यापतिनगर, मोहनपुर, ताजपुर, रोसड़ा, मुसरीघरारी आदि थानों के लंबित कांडों की समीक्षा की और...