दरभंगा, मार्च 9 -- जाले। दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड के जोगियारा स्टेशन और चंदौना हॉल्ट के बीच मनमा टपानी के पास रेलवे ट्रैक से गत 17 फरवरी को अमजद नद्दाफ के पुत्र मो. इबरान नद्दाफ और आलिम नद्दाफ के पुत्र चांद नद्दाफ की लाश बरामद हुई थी। वे दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजा थे और सीतामढ़ी जिले के पुपरी थाना क्षेत्र के गंगटी गांव के रहने वाले थे। उनकी हत्या कर शवों को वहां लाकर फेंक दिया गया था। जाले थाने की पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी शनिवार को सिटी एसपी अशोक कुमार ने जाले थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि अनुसंधान के क्रम में छापेमारी कर घटना में संलिप्त सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी थाने के बसंतपुर निवासी सरोज सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार सिंह उर्फ आयुष क...