समस्तीपुर, दिसम्बर 10 -- समस्तीपुर। स्थानीय पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से एक वर्ष पूर्व हुए चर्चित डबल मर्डर मामले का उद्भेदन करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना के मुख्य साजिशकर्ता व शूटर सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार के सुधीर मधान, उसके पुत्र अमन मधान व शूटर कल्याणपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर के रहने वाले आशुतोष कुमार व फूलबाबू राम के रूप में की गई है। पुलिस ने इनके पास से हत्या में प्रयुक्त एक पिस्टल, दो देसी कट्टा, 9 जिंदा कारतूस और दो पल्सर बाइक भी बरामद किया है। इसको लेकर मंगलवार को एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि बीते वर्ष 21 दिसंबर को कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मुक्तापुर गांव के पास ...