समस्तीपुर, दिसम्बर 12 -- समस्तीपुर। डबल मर्डर मामले में पुलिस को अन्य कई महत्वपूर्ण राज हाथ लगते जा रहे हैं। मुख्य साजिशकर्ता सुधीर मधान व शूटरों की गिरफ्तारी के बाद जांच में कई नए पहलू सामने आए हैं, जिनसे पूरे घटनाक्रम में अन्य कई बात भी सामनें आ रही हैं। जांच में खुलासा हुआ है कि सुधीर मधान जिले के कई अन्य प्रॉपर्टी डीलरों के संपर्क में था। इनमें कुछ डीलर ऐसे भी थे जिनकी आपराधिक छवि पहले से ही पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज है। पुलिस सूत्रों के अनुसार इन प्रोपर्टी डीलरों का संरक्षण भी सुधीर मधान को प्राप्त था, जिसके चलते वह पिछले कई वर्षों से लगातार आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता रहा है। वह वैशाली के बलिगांव थाना और समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना में भी लूट-डकैती समेत अन्य संगीन मामलों में आरोपित रहा है। इसके अलावे अन्य ऐसे भी मामले रहे हैं ...