रांची, अक्टूबर 10 -- रांची, विशेष संवाददाता। अपर न्यायायुक्त संजीव झा की अदालत ने डबल मर्डर केस के आरोपी दिपेश कांदिर की जमानत याचिका खारिज कर दी है। यह मामला 11 मई 2025 को धुर्वा हटिया थाना क्षेत्र के सीठियो गांव की है, जहां सरगुल बांध के पास दो युवकों के शव बरामद होने से जुड़ा है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि दीपेश ने अपनी प्रेमिका के साथ हुए दुष्कर्म का बदला लेने के लिए हत्या की साजिश रची थी। आरोपी ने खूंटी निवासी खुदिया मुंडा और उसके चचेरे भाई लुका मुंडा की हत्या तेज धारदार हथियार से कर दी थी। बताया गया कि 4 मई को प्रेमिका के बुलावे पर खुदिया रांची आया, जहां आरोपी ने अपने पांच साथियों संग मिलकर वारदात को अंजाम दिया। हत्या के बाद दोनों शवों को सरगुल बांध के पास फेंक दिया गया था। कोर्ट ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए जमानत याचिका नामंज...