चतरा, मई 20 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बामी गांव में हुए डबल मर्डर केस में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत चतरा जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार लोग प्रतापपुर थाना कांड संख्या 141/24 के तीनों आरोपी हैं। गिरफ्तार लोगो में बामी गांव निवासी मोहन गंझू के पुत्र दासू गंझू, नकूल गंझू के पुत्र नरेश गंझू एवं भीम सिंह के पुत्र कृष्ण मोहन गंझू का नाम शामिल हैं। इस डबल मर्डर केस में मुख्य चार आरोपियो साबिर मियां, संतोष भारती, विश्वनाथ भारती, एवं विकास भारती को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। गौरतलब है कि कुंदा थाना क्षेत्र के मेदवाडीह गांव निवासी भोला यादव के 25 वर्षीय पुत्र विकास यादव और प्रतापपुर थाना क्षेत्र बामी गांव निवासी कोमल भुईयां के 35 वर्षीय पत्नी आशा देवी के साथ पिछले तीन सालों से अव...