गोरखपुर, जून 18 -- शिवपुर चकदहा दोहरा हत्यांकांड -पूर्व सीएम ने आर्थिक सहायत दी,न्याय दिलाने का दिया भरोसा चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के शिवपुर चकदहा में हुए दोहरे हत्यांकांड की पीड़िता वादी मुकदमा खुशबू निषाद ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर बुधवार को मुलाकात की। सुल्तानपुर के सांसद रामभुआल निषाद के साथ खुशबू की पूर्व सीएम से मुलाकात हुई उसने घटना में शामिल अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी न होने का मुद्दा उठाया। मुख्यमंत्री ने आर्थिक सहायता देने के साथ ही न्याय दिलाने का भरोसा दिया। 29 मार्च की रात में खुशबू निषाद की मां पूनम निषाद और उसकी छोटी बहन अनुष्का की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी। घर के एक कमरे में खुद का बंद कर जान बचाने वाली खुशबू ने गांव के ही संजय कुमार व उसके भ...