गोरखपुर, फरवरी 3 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता सहजनवां डबल मर्डर के नाबालिग आरोपित को सहजनवां पुलिस ने रविवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे बाल सुधार गृह में भेज दिया गया। वहीं, उसके साथी की तलाश में दबिश जारी है। नाबालिग का साथी अपने घरवालों के साथ फरार बताया जा रहा है। उसके घर पर ताला बंद है। दोनों के बीच बाल सुधार गृह में दोस्ती हुई थी। पकड़ा गया नाबालिग अप्राकृतिक दुष्कर्म तो फरार चल रहा युवक हत्या के प्रयास में बालसुधार गृह गया था। उधर, सिर्फ चिढ़ाने मात्र से ही दो किशोरों की बेरहमी से हत्या और एक आरोपित के पकड़े जाने के बाद गांव के लोग कई सवाल भी उठा रहे हैं। हालांकि पुलिस दूसरे आरोपित की गिरफ्तारी तक हर सवाल से बच रही है। अफसरों का मानना है कि पकड़ा गया आरोपित अपना जुर्म कबूल कर रहा है। दूसरा आरोपित पकड़ा जाएगा तो सारे सवाल के ...