मुजफ्फरपुर, मई 28 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मिठनपुरा थाना के जिला स्कूल के पास बीते 13 मई की देर शाम प्रॉपर्टी डीलर मो. जावेद और उसके साथी राजू साह के डबल मर्डर कांड में स्मार्ट सिटी के सीसीटीवी कैमरे सवालों के घेरे में हैं। बार-बार वारदात के बावजूद स्मार्ट सिटी के कैमरे फेल साबित हो रहे हैं। इस बार स्मार्ट सिटी के कैमरे पर वार्ड 40 के पार्षद मो. इकबाल ने बोर्ड की मीटिंग में सवाल उठाया है। उन्होंने नगर आयुक्त से सवाल किया कि आखिर स्मार्ट सिटी में कैसा कैमरा लगा है कि इससे अपराध नियंत्रण में कोई मदद नहीं मिल पा रही है। इकबाल ने बोर्ड की बैठक में बताया कि जावेद व राजू की हत्या में पुलिस ने जब कैमरा खंगाला तो पता चला कि शाम में ही पानीटंकी चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरे बंद थे। उसमें अपराधियों का फुटेज नहीं आया। पार्षद मो.इकबाल ने कहा कि स...