मुजफ्फरपुर, मई 18 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मुशहरी के राजस्व कर्मियों से जुड़े प्रॉपर्टी डीलर मो. जावेद और राजू दास के डब्ल मर्डर कांड में गठित एसआईटी ने जावेद के निजी कार्यालय की तलाशी ली। इसमें पुलिस को लेनदेन के हिसाब से जुड़ी डायरी मिली है। अब पुलिस इस केस में लेनदेन के हिसाब से यह पता लगा रही है कि जावेद ने हाल में किन विवादित जमीनों की दाखिल खारिज कराई थी। विवादित जमीन के दाखिल खारिज और प्रॉपर्टी डीलिंग में ही हत्या किए जाने के प्रारंभिक साक्ष्य के आधार पर पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है। मामले में अब तक 20 लोगों से हुई पूछताछ में सामने आए तथ्यों की जांच भी पुलिस टीम कर रही है। इसमें राजस्व कर्मियों के बीच आपसी तनातनी के मुद्दे की भी जांच की जा रही है। तनातनी के कारण किन भूमि धंधेबाजों को नुकसान होने वाला था इसका ...