गोरखपुर, जुलाई 6 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता चौरीचौरा में मां-बेटी की निर्मम हत्या में जेल भेजे गए एक आरोपित के खिलाफ 90 दिन में चार्जशीट न दाखिल करने के मामले में अब विवेचक की फाइल खुल गई है। एसएसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डबल मर्डर की विवेचना कर रहे इंस्पेक्टर चौरीचौरा की प्रारंभिक जांच शुरू करा दी है। जांच के आधार पर ही अब यह पता चलेगा कि इसमें लापरवाही की गई है या फिर पुलिस के पास कोई साक्ष्य न होने से चार्जशीट नहीं दाखिल हो पाई है। चौरीचौरा थाना क्षेत्र के शिवपुर चकदहा में 29 मार्च 2025 की रात में पूनम निषाद और उनकी बेटी अनुष्का की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी। घटना के वक्त घर में मौजूद बड़ी बेटी खुशबू की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही संजय कुमार, उसके भाई और पिता के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने मुख्य आ...