जौनपुर, सितम्बर 28 -- मुंगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के रामनगर गांव के पास 13 सितंबर की रात करीब साढ़े आठ बजे गोली मारकर दो सगे भाईयों की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक भाईयों के साले सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। मामला व्यावसायिक लेन देन से जुड़ा बताया गया। आरोपियों के पास से दो मोबाइल और कुछ नकदी बरामद किया गया। पूछताछ में पता चला कि हत्या की साजिश जिला कारागार जौनपुर से सजी गई थी। इस मामले में अभी शूटर फरार हैं। मुंगरा बादशाहपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक केके सिंह ने बताया है कि 13 सितंबर की शाम करीब साढ़े आठ बजे मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के मझगवां चंदौकी गांव निवासी 60 वर्षीय शाहजहां और उनके छोटे भाई 50 वर्षीय जहांगीर की रामनगर गांव के पास उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना तब हुई जब...