मुरादाबाद, नवम्बर 11 -- शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं लाइनपार विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष पंडित देशराज शर्मा ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर मांग की है कि डबल फाटक पुल बंद करने से पहले आम जनता के लिए वैकल्पिक मार्ग की समुचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि पुल बंद होने पर लाखों लोगों को शहर के अंदर आने-जाने में भारी परेशानी झेलनी पड़ेगी। देशराज शर्मा ने बताया कि डबल फाटक पुल बंद होने की स्थिति में आमजन के पास केवल एक ही विकल्प बचेगा कि वह करुणा से जयंतीपुर, मानपुर, सूर्य नगर, राम तलैया, विकास नगर, हनुमान नगर, रामलीला मैदान होते हुए प्रकाश नगर चौराहे पर पहुंचकर नव निर्मित कपूर कंपनी पुल या मानसरोवर मार्ग से दिल्ली रोड पर जाए। उन्होंने कहा कि यह मार्ग पहले से ही अतिक्रमण के कारण अत्यंत संकरा हो चुका है, जिससे लोगों को निकलने में काफी दिक्कत होत...