अमरोहा, अगस्त 19 -- हसनपुर। बीएलओ ने चुनाव में डबल ड्यूटी लगाए जाने का विरोध करते हुए सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस में तहसीलदार परमानंद श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा। बताया कि उनकी ड्यूटी विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची पुनरीक्षण में पहले से ही लगी है, अब पंचायत चुनाव की मतदाता सूची तैयार करने में भी ड्यूटी लगा दी गई है। डबल ड्यूटी लगने से परेशानी का सामना करना पड़ेगा। मांग करते हुए कहा कि बीएलओ की ड्यूटी एक स्थान पर ही लगाई जाए, ताकि समय से कार्य पूरा किया जा सके। इस दौरान मोमराज सिंह, भूरे सिंह, तौशीद खान, प्रीति पाल सिंह, अंकेश, जसवंती, भारत सिंह, जगत सिंह, ग्रीश चंद, सौदान सिंह, कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...