नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- रेफ्रिजरेटर आज के वक्त में हर घर की जरूरत है। रेफ्रिजरेटर न सिर्फ आपके घर के फल, दूध और सब्जी को फ्रेश रखता है, बल्कि उन्हें बैक्टीरिया फ्री बनाता है। हालांकि इन फ्रिज की कीमत ज्यादा होती है, साथ चलने पर ज्यादा बिजली का बिल आता है, लेकिन हम आपके लिए ऐसे फ्रिज के ऑप्शन लेकर आए हैं, जिन्हें आप बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं। साथ ही इन फ्रिज पर लंबी वारंटी ऑफर की जा रही है। ऐसे में फ्रिज खरीदने के बाद भी आपको किसी तरह की कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। LG का यह 240 लीटर डबल डोर रेफ्रिजरेटर हैं, जो छोटे परिवार के लिए एकदम परफेक्ट है। इसमें स्मार्ट इन्वर्टर कंप्रेसर, कन्वर्टिबल फीचर और मल्टी-एयर फ्लो कूलिंग जैसी आधुनिक टेक्नोलॉजी मिलती है। यह बिजली बचाता है, कम आवाज करता है और लंबे समय तक ताजगी बनाए रखता है। यह 308 लीट...