लखीमपुरखीरी, मई 30 -- यात्रियों से भरी डबल डेकर निजी बस और ट्रक में टक्कर हो गईं। हादसे में नौ लोग जख्मी हो गए। इनमें से दो को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे के बाद एनएच 730 पर जाम लग गया। करीब आधा घंटा तक हाईवे पर वाहन फंसे रहे। पुलिस ने किसी तरह से रूट साफ कराया। यह निजी बस हरगांव से हिमांचल को जा रही थी। हादसा नेशनल हाईवे 730 पर मनिकापुर के पास हुआ है। शुक्रवार की दोपहर बाद लखीमपुर की तरफ से आ रही सवारियों से भरी प्राइवेट डबल डेकर बस (संख्या यूपी 15 एचटी 8836) को तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से टककर मार दी। ट्रक और बस की टक्कर से यात्रियों में चीख पुकार मच गई। दुर्घटना में में दो लोग गम्भीर रूप से व एक महिला समेत सात अन्य लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से सीएचसी फरधान भेजा। गम्भीर रूप से घ...