बहराइच, मई 16 -- जरवलरोड(बहराइच)। यात्रियों से भरी डबल डेकर बस को ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे एक दर्जन यात्री घायल हो गए हालांकि यात्रियों को हल्की चोट लगी। प्राथमिक उपचार के बाद घर जाने दिया गया। बस दिल्ली से गोंडा की ओर जा रही थी उसमें 37 सवारियां थी। हादसा लखनऊ बहराइच मार्ग झुकिया मोड़ के पास हुआ है। शुक्रवार भोर में करीब 3:40 बजे दिल्ली से गोंडा की ओर आ रही सवारियों से भरी प्राइवेट बैशाली बस को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टककर मार दी। टक्कर लगते ही बस संतुलित होकर मुख्य मार्ग पर ही पलट गई। अचानक बस के पलटने से यात्रियों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची जरवलरोड पुलिस ने एंबुलेस के जरिए घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद में भर्ती कराया है। इलाज कर रहे डाक्टरों ने बताया सभी घायलों को मामूली चोट आई थी। प्राथमिक इलाज के बाद...