अमरोहा, जुलाई 1 -- डबल डेकर बस के पहिए के नीचे कुचलकर वेंडर की मौत हो गई। हादसा चौपला पुलिस चौकी के सामने हुआ। पुलिस ने बस को कब्जे में लेते हुए वेंडर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। सूचना पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। जानकारी के अनुसार शहर के मोहल्ला शिवपुरी निवासी 35 वर्षीय कौशल शर्मा पुत्र रूपकिशोर शर्मा बसों में वेंडर का काम करते थे। सोमवार को हसनपुर से दिल्ली की दिशा में जा रही डबल डेकर बस में कौशल सामान बेच रहे थे। चौपला पुलिस चौकी के पास चालक ने बस दिल्ली की दिशा में मोड़ी, तभी चलती बस से कौशल नीचे उतरने लगे। बताया जाता है कि उतरते वक्त वह अचानक गिर गए। बस के पिछले पहिए से कुचलकर उनकी मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान...